बेशर्म बनो, मोटा वेतन पाओ

बेशर्म बनो, मोटा वेतन पाओ

चीन की एक कंपनी अपने कर्मचारियों को बेशर्म बनने की ट्रेनिंग दे रही है। कंपनी ने कर्मचारियों से कहा है कि जो जितना बेशर्म होगा, उसकी सैलरी उतनी ही ज्यादा होगी।

चीन की यह कॉस्मेटिक कंपनी मार्केट में बने रहने के लिए कर्मचारियों को ऐसी चीज की ट्रेनिंग दे रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी करोड़ों रुपये खर्च करके अपने कर्मचारियों को बेशर्म बना रही है। यह कंपनी चीन (china) के पूर्वी प्रांत झेजियांग के हैंगझोऊ (Hangzhou) में स्थित है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार कंपनी का मानना है कि जब कर्मचारी शर्म नहीं करेंगे, तभी उसकी सेल बढ़ पाएगी। इस खास ट्रेनिंग के लिए कंपनी ने जुहाई एंटरप्राइज मैनेजमेंट कंसल्टिंग (Juhai Enterprise Management Consulting) को हायर किया है। इसके पीछे की वजह है कि साल 2020 से कंपनी की सेल्स डाउन चल रही है। कोरोनाकाल से ही कंपनी काफी संघर्ष कर रही है। लिहाजा, मार्केट में बने रहने के लिए कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ये खास ट्रेनिंग देने के बारे में सोचा। कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि कर्मचारी कंपनी को अच्छी सेल्स दिला सकें।

बताया जा रहा है कि इस ट्रेनिंग के जरिए कर्मचारियों को नाचकर और ताली बजाकर सेल्स को प्रमोट करना सिखाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जैसे ही इस कंपनी की ट्रेनिंग के बारे में खबर लगी लोग कमेंट्स करते हुए मौज लेने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अगर कंपनी पैसे अपने स्टाफ में बांट देती तो खुद ब खुद प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती।