बड़े-बड़े व्यंजन, मतदान की अपील

लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बीकानेर के मसाला चौक में आयोजित स्वीप फूड कार्निवल में बड़े आकार के समोसा, पनीर, कोफ्ता, संदेश, पापड़, घेवर, ब्रेड, गुलाब जामुन, सोहन पापड़ी, बंगाली मिठाईयां, केक आदि देखकर लोग रोमांचित हो गए।

बड़े-बड़े व्यंजन, मतदान की अपील

लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बीकानेर के मसाला चौक में आयोजित स्वीप फूड कार्निवल में बड़े आकार के समोसा, पनीर, कोफ्ता, संदेश, पापड़, घेवर, ब्रेड, गुलाब जामुन, सोहन पापड़ी, बंगाली मिठाईयां, केक आदि देखकर लोग रोमांचित हो गए। आमजन ने बीकानेरी स्वाद का लुत्फ उठाने के साथ 19 अप्रेल को होने वाले चुनाव में मतदान करने की शपथ ली।

कार्निवल में 8 किलो का समोसा, 1.5 फिट की जलेबी, एक किलोग्राम के 3 गुलाब जामुन, 6 फीट लंबे, 3 फीट चौड़ के 135 किग्रा वजनी केक, 24 फीट लंबाई तथा 17 फीट चौड़ाई वाली 24 किग्रा सोनपापड़ी, भुजिया तथा बूंदियों के जरिए मतदान का संदेश दिया गया। कार्निवल में 25 इंच लंबाई तथा 17 इंच चौड़ाई की 25 किलो की बिग ब्रेड, 25 इंच तथा 20 किलो का बर्गर, 30 इंच तथा 5 किलो का पिज्जा, 35 इंच तथा 4 किलोग्राम का हॉट डॉग, 51.8 किलो का 4 फीट लंबाई का पनीर, 30 इंच का पापड़, 31 किलोग्राम बंगाल स्वीट्स तथा 32 इंच व 42 किलो के घेवर भी सजाए गए।

इस अवसर पर कच्छी घोड़ी, रोबीले राजस्थानी तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। चुनावी क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।