चोर नहीं पकड़ा गया, थानेदार की आरती उतारी

मध्य प्रदेश के रीवा में चोरी के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज पति-पत्नी ने थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर गजब की गांधीगीरी दिखाई। पति-पत्नी आरती की थाली और फूल माला लेकर टीआई के चेंबर में घुसे और अनोखे तरीके से विरोध जताया।

चोर नहीं पकड़ा गया, थानेदार की आरती उतारी

मध्य प्रदेश के रीवा में चोरी के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज पति-पत्नी ने थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर गजब की गांधीगीरी दिखाई। पति-पत्नी आरती की थाली और फूल माला लेकर टीआई के चेंबर में घुसे और अनोखे तरीके से विरोध जताया। पीड़ित दंपति की हरकत देखकर पुलिस भी सकपका गई. इसका वीडियो सामने आया है। 

मामला 6 अप्रैल का है। रीवा के रहने वाली ज्वेलर अनुराधा सोनी अपने पति और बच्चों के साथ कोतवाली पहुंची। वे हाथ में पूजा की थाली, श्रीफल, नारियल और फूलों का माला लिए थीं। उन्होंने पहले पुलिस की तारीफ की, फिर पति-पत्नी टीआई के चेंबर में दाखिल हो गए। प्रभारी जेपी पटेल कुछ समझ पाते इससे पहले पति-पत्नी ने उनकी आरती उतारी और माला पहनाने की कोशिश की।

इसपर पुलिस ने पति-पत्नी को थाने के बाहर कर दिया। यह अनोखा विरोध अनुराधा और उसके पति ने चोरी के एक मामले में कार्रवाई न होने पर किया। उन्होंने 28 जनवरी को सिटी कोतवाली थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। एक कारीगर अनुराधा सोनी का सोना-चांदी लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी चिन्हित किया, लेकिन पकड़ नहीं पाई। आरोपी फरार बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी कर्मचारी फरार था। उसने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत किया, जो उसे मिल गई। मामला संज्ञान में आने के बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने कार्य में बाधा डालने और पुलिस का अपमान करने के आरोप में धारा 149, 186 और 504 के तहत कुलदीप सोनी, अनुराधा सोनी, अजय प्रमोद और राज सोनी पर मामला दर्ज किया है।