गढ-गणेश मंदिर तक रोप-वे का निर्माण रोका

जयपुर में बिना सूंड वाले गणेश जी के मंदिर—गढ गणेश, तक रोप-वे निर्माण पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। ऐसे में 3 मिनट में मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

गढ-गणेश मंदिर तक रोप-वे का निर्माण रोका

जयपुर में बिना सूंड वाले गणेश जी के मंदिर—गढ गणेश, तक रोप-वे निर्माण पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। ऐसे में 3 मिनट में मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को निविदा संबंधी कानून की पालना नहीं होने से संबंधित मामले में याचिकाकर्ता कंपनी को सुनवाई का मौका देने को कहा है। साथ ही, एक माह अथवा याचिकाकर्ता कंपनी के प्रार्थना पत्र पर निर्णय होने तक जयपुर स्थित गढ़ गणेश मंदिर के लिए प्रस्तावित रोप-वे का कार्य रोकते हुए उस पर यथास्थिति बनाए रखने को कहा है।

न्यायाधीश अनूप कुमार ढंड ने दामोदर रोपवेज की याचिका पर यह आदेश दिया। याचिकाकर्ता कंपनी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संजय झंवर ने कोर्ट को बताया कि मंदिर श्रीगढ़ गणेशजी ट्रस्ट ने याचिकाकर्ता के प्रार्थना पत्र को दरकिनार कर प्रस्तावित रोप-वे के निर्माण की मंजूरी दी, जो रोप-वे एक्ट के प्रावधानों के विरुद्ध है। इस कार्य में निविदा से संबंधित कानूनी प्रावधानों की अवहेलना भी की जा रही है। इस पर कोर्ट ने निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता कंपनी संबंधित अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखे और एक माह या निर्णय होने तक कार्य पर यथास्थिति बनाए रखी जाए।

जयपुर में ब्रह्मपुरी स्थित नाहरगढ़ की पहाड़ी पर देश के एकमात्र बिना सूंड वाले बालरूपी भगवान गणेशजी विराजमान है। यहां ब्रह्मपुरी स्थित नहर के गणेश जी मंदिर से लेकर ऊपर गढ़ गणेश मंदिर तक 350 मीटर का रोप-वे निर्माण किया जा रहा है, जो पिछले साल अक्टूबर में शुरू हो हुआ था। यहां नौ करोड़ रुपए की लागत से सबसे बड़ा आटोमैटिक रोप वे बन रहा है। रोप-वे का निर्माण दो साल में पूरा होना था, लेकिन एक महीने की रोक के बाद अब इसके निर्माण में देरी होना संभव है।