पीएफ की ऑटो क्लेम सेटलमेंट लिमिट बढाई
भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ऑटो क्लेम सेटलमेंट लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे पीएफधारकों की अपने फंड तक पहुंच बढ़ जाएगी।

भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए पीएफ के लिए ऑटो क्लेम सेटलमेंट लिमिट को बढ़ा दिया है। इस लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे पीएफधारकों की अपने फंड तक पहुंच बढ़ जाएगी। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा, ईपीएफओ ने पीएफ की ऑटो क्लेम सेटलमेंट लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है।
ईपीएफओ ने सभी एडवांस्ड क्लेम्स के लिए ऑटो क्लेम सेटलमेंट लिमिट को 5 लाख रुपये तक बढ़ाया है। पहले यह लिमिट सिर्फ 1 लाख रुपये थी। ईपीएफओ मेंबर्स अपनी पैसों की आपात जरूरतों के लिए पीएफ से पैसा निकालते हैं। प्रोविडेंट फंड रेगुलेटर ने साल 2020 में कोविड महामारी के दौरान एडवांस्ड क्लेम्स का ऑटो सेटलमेंट लॉन्च किया था। इससे मेंबर्स अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तुरंत पैसा निकाल सकते हैं।