शर्ट के बटन खुले थे, मजदूर को मेट्रो में चढने से रोका

मजदूर को सिर्फ इसलिए मेट्रो में नहीं चढ़ने दिया गया, क्योंकि उसकी शर्ट के तीन बटन खुले थे। यह शर्मनाक घटना डोड्डाकलसांड्रा स्टेशन पर घटी।

शर्ट के बटन खुले थे, मजदूर को मेट्रो में चढने से रोका

सोशल मीडिया पर बेंगलुरु (Bengaluru) के एक मेट्रो स्टेशन की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स नजर आ रहा है आरोप है कि इस मजदूर को सिर्फ इसलिए मेट्रो में नहीं चढ़ने दिया गया, क्योंकि उसकी शर्ट के तीन बटन खुले थे नम्मा मेट्रो स्टाफ पर मजदूर का अपमान करने का आरोप लगा है यह शर्मनाक घटना डोड्डाकलसांड्रा स्टेशन पर घटी

बीते मंगलवार को एक व्यक्ति को बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने कथित तौर पर मेट्रो ट्रेन में चढ़ने से रोक दिया, क्योंकि उसकी शर्ट के बटन खुले हुए थे डोड्डाकलसांड्रा मेट्रो स्टेशन पर बीएमआरसीएल स्टाफ ने उस व्यक्ति से कहा, वह अपनी शर्ट के बटन बंद कर ले और साफ कपड़ों के साथ मेट्रो स्टेशन पर आ जाए अन्यथा उसे मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी इस पर सह-यात्रियों ने 'हस्तक्षेप' किया और यात्रियों में से एक ने घटना को रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ यह सारी जानकारी साझा की गई।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पोस्ट को @TotagiR नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है वीडियो बीएमआरसीएल और बेंगलुरु दक्षिण सांसद तेजस्वी सूर्या को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट किया गया है वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, क्या मेट्रो सिर्फ अमीर लोगों के लिए है, जिन किसानों, मजदूरों के पास ढंग के कपड़े नहीं हैं उनका क्या? क्या आपमें उन युवतियों से भी यही कहने का साहस है, जो फैशन के नाम पर छोटे कपड़े पहनती हैं?' फिलहाल मेट्रो स्टाफ के इस व्यवहार से जनता नाराज हो रही है इसबीच मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि परामर्श के बाद उन्हें मेट्रो में यात्रा करने की अनुमति दे दी गई थी।