सिविल सर्विस परीक्षाः आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ गया है। इस साल लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है।

सिविल सर्विस परीक्षाः आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आ गया है। इस साल लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर अनिमेश प्रधान हैं। तीसरा स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने हासिल किया है। इसबार की टॉपर लिस्ट 2023 में ज्यादातर नाम पुरुषों के हैं

यूपीएससी की इस परीक्षा से कुल 180 आईएएस बनेंगे200 उम्मीदवार इंडियन पुलिस सर्विस (आईपीएस) के लिए चुने गए हैं। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 37 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इन परीक्षाओं के माध्यम से 613 उम्मीदवारों का चयन केंद्र सरकार के विभिन्न ग्रेड ए पदों पर हुआ है। 113 उम्मीदवार ग्रेड बी पद के लिए चुने गए हैं।

यूपीएससी के अनुसार अलग-अलग चरणों में आयोजित किए गए इंटरव्यू में कुल 2,800 से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस पूरी प्रक्रिया के उपरांत सिविल सर्विस (आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय पदों पर) में चयनित हुए उम्मीदवारों के नाम व रोल नंबर उनकी रैंक के हिसाब से जारी किए गए हैं।

यूपीएससी ने इस वर्ष आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप ए और ग्रुप बी के 1,105 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की थी।