UPSC Quiz in Hindi - 4

यूपीएससी मॉक क्विज़ - UPSC Quiz in hindi - Practice UPSC Quiz in Hindi: Boost your preparation with comprehensive questions on current affairs, GK, and more. Ace your UPSC exam!

1. महात्मा गांधी की लार्ड माउंटबेटन से पहली मुलाकात कब हुई थी ?

10 मार्च 1947
15 मार्च 1947
31 मार्च 1947
30 मार्च 1947

2. दांडी यात्रा के प्रारंभ में गांधीजी के साथ कितने व्यक्ति थे?

58
68
78
88

3. हिन्दी उपन्यास 'अर्द्धनारीश्वर' किसकी रचना है?

विष्णु प्रभाकर
महादेवी वर्मा
शिवप्रसाद सिंह
श्रीलाल शुक्ल

4. हिन्दी उपन्यास 'मुक्तिपथ' और 'जिप्सी' किस साहित्यकार की प्रसिद्ध रचनाएं हैं?

मुक्ति बोध
इलाचंद्र जोशी
कमलेश्वर
निर्मल वर्मा

5. 'अमिय हलाहल मद भरे स्वेत स्याम रतनार जयत मरत झुकि परत जेहि चितवन एक बार।'... ये दोहा किस प्रसिद्ध हिन्दी कवि की रचना है?

बिहारी
रसलीन
केशव
रसखान

6. 'बिहारी सतसई' में दोहों की कितनी संख्या है?

700
701
713
710

7. किस प्रसिद्ध कवियत्रि को 'हिंदी के विशाल मंदिर की सरस्वती' कहा गया है?

महादेवी वर्मा
मीराबाई
सुभद्रा कुमारी चौहान
तारा पाण्डे

8. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार मंत्रि-परिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी हैं?

अनुच्छेद 75(2)
अनुच्छेद 75(3)
अनुच्छेद 75(4)
अनुच्छेद 75(1)

9. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में दिये गये प्रारूप के अनुसार राज्य की विधानसभा का प्रत्येक सदस्य अपना स्थान ग्रहण करने से पहले शपथ लेता है?

2
3
4
5

10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधान मंडल के विश्रांति काल में अध्यादेश प्रख्यापित करने की राज्यपाल की शक्ति का प्रावधान दिया गया है?

अनु. 211
अनु. 212
अनु. 213
अनु. 214