जैसलमेर में टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त

राजस्थान के जैसलमेर जिले में गुरुवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर वायुसेना का टोही (जासूसी) विमान क्रैश हो गया।

जैसलमेर में टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त

राजस्थान के जैसलमेर जिले में गुरुवार सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर वायुसेना का टोही (जासूसी) विमान क्रैश हो गया इस हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के साथ वायु सेना के अधिकारी जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रोजानियों की ढाणी जजिया गांव में पहुंच गए फायर ब्रिगेड ने टोही विमान में मलबे में लगी आग पर काबू पा लिया है इस हादसे में जनहानि की सूचना नहीं है वायुसेना के अनुसार यह विमान मानव रहित होता है, जिसका इस्तेमाल आसमान से जासूसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जाता है

वायुसेना ने एक्स पर इस हादसे की पुष्टि करते हुए लिखा, उसका एक दूर से संचालित विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया हादसे में किसी कर्मी या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है

इस मामले में जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी ने कहा, सिपला ग्राम पंचायत की बालों की ढाणी के एक खेत में सुबह एक विमान के दुर्घनाग्रस्त होने की जानकारी मिली थी, तुरंत नजदीकी थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई विमान आबादी क्षेत्र से दूर क्रैश हुआ है, इस कारण किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है वायुसेना ने पूरे एरिया को कब्जे में ले लिया है