ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान

मेवाड़ की शक्ति पीठ ईडाणा माता ने चैत्र नव​रात्रि के पहले दिन मं​गलवार को अग्नि स्नान किया। सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर अचानक से प्रतिमा के चारों ओर अग्नि प्रज्जवलित हो गई और आधे घंटे तक तेज लपटों के साथ माता के अग्नि स्नान के दर्शन हुए।

ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान

मेवाड़ की शक्ति पीठ ईडाणा माता ने चैत्र नव​रात्रि के पहले दिन मं​गलवार को अग्नि स्नान किया सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर अचानक से प्रतिमा के चारों ओर अग्नि प्रज्जवलित हो गई और आधे घंटे तक तेज लपटों के साथ माता के अग्नि स्नान के दर्शन हुए

ईडाना मंदिर का अग्नि स्नान मेवाड़ क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र हैजैसे ही आज ईडाना माता मंदिर में आग लगने की सूचना मिली, आस-पास के गांवों-कस्बो से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ वहां जुट गई 

ईडाना मंदिर की यह परंपरा रही है कि यहां हर साल यहां एक बार भीषण आग लगती है इस आग में चुनरी, प्रसाद, फूल-पत्ती सबकुछ जलकर खाक हो जाता है मंदिर परिसर में लगे त्रिशूल तपकर लाल हो जाते हैं, लेकिन माता की प्रतिमा को आंच तक नहीं आती 

ईडाना माता मंदिर उदयपुर से 60 किलोमीटर दूर सलंबूर जिले में स्थित है मान्यता है कि ईडाणा मां अग्नि स्नान करती है इस दौरान प्रतिमा के पास रख चढ़ावा और अन्य चीजें जल जाती है और प्रतिमा को कुछ नहीं होता मंगलवार को करीब ढाई घंटे तक प्रतिमा के आस-पास अग्नि प्रजज्वलित होती रही दोपहर करीब साढे 12 बजे बाद जब अग्नि शांत हुई तो माता का नया शृंगार किया गया

ईडाणा माता स्थित ​गायत्री धाम के आचार्य शैलेश त्रिवेदी ने बताया कि हिंदू नव वर्ष के दिन यह मौका मिला है पिछले वर्ष 24 मार्च 2023 को चैत्र महीने में ईडाणा माता ने अग्नि स्नान किया था अग्नि स्नान को लेकर कोई दिन और समय तय नहीं होता है। यह संयोग है कि इस बार हिंदू नव वर्ष के दिन आज अभिजीत मुर्हूत में अग्नि स्नान हुआ