आईपीएल-24 का बाकी शेड्यूल भी किया जारी

आईपीएल 2024 के बचे हुए शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की तरफ से जारी गए शेड्यूल के अनुसार इस साल आईपीएल के सभी मुकाबले भारत में ही होंगे।

आईपीएल-24 का बाकी शेड्यूल भी किया जारी

आईपीएल 2024 के बचे हुए शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया हैबीसीसीआई की तरफ से जारी गए शेड्यूल के अनुसार इस साल आईपीएल के सभी मुकाबले भारत में ही होंगे इसी के साथ आम चुनावों के चलते आईपीएल 2024 के कुछ मैच भारत के बाहर होने की अटकलों पर विराम लग गया है

आईपीएल 2024 के नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर और एलिमनेटर मुकाबला 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा क्वालीफायर और लीग का फाइनल मुकाबला क्रमश: 24 और 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के पिछले साल के फाइनलिस्ट होने के कारण माना जा रहा था कि प्लेऑफ के लिए इन दोनों टीमों के घरेलू मैदानों को चुना जाएगा और ऐसे में अहमदाबाद और चेन्नई को नॉकआउट मैचों के लिए चुना जाना, अपेक्षित था। आईपीएल 2023 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान पर इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा चेपॉक ने इस सीजन के ओपनिंग मैच की मेजबानी की थी

भारत में इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों के चलते बीसीसीआई ने पहले सिर्फ 17 दिनों के कार्यक्रम का ऐलान किया था इस दौरान 7 अप्रैल तक लीग के कुल 21 मैच खेले जाने हैं बोर्ड द्वारा बाकी का जो शेड्यूल ऐलान किया गया है, वो 8 अप्रैल से है मतलब, एक भी दिन का गैप नहीं है पहले चरण की ही तरह दूसरे चरण के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स 8 अप्रैल को चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी